Jalandhar News: भार्गव कैंप के लोगों को अब नहीं झेलनी पड़ेगी सिवरेज जाम की परेशानी

Daily Samvad
2 Min Read
people of Bhargava Camp will no longer have to face the problem of sewerage jam

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर का भार्गव कैंप काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है तथा सिवरेज तथा वाटर सप्लाई की पाइपें भी बहुत पुरानी हो चूकी है,आबादी बढ़ने के साथ साथ इस पाइपों पर बोझ भी बढ़ गया था जिसे उठाने में यह पाइपें समर्थ नहीं थी, अतः आए दिन लोगों को सिवरेज जाम तथा पीने वाले गंदे पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा था।

Mohinder Bhagat
Mohinder Bhagat

पाइपें बदलने के कार्य का आज शुभारंभ किया

इलाके के लोगों तथा पार्षदों द्वारा इलाका विधायक तथा केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) को इस समस्या से अवगत करवाया गया। जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मेयर विनीत धीर तथा निगम कमिश्नर से इसका वर्क आर्डर पास करने को कहा।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

आज केबिनेट मंत्री की अनुपस्थिति में उनके सुपुतर अतुल भगत (Atul Bahagt) ने 85 लाख रुपए से होने वाले सिवरेज सफाई, सिवरेज रिपेयर तथा पानी की पाइपें बदलने के कार्य का आज शुभारंभ किया। इस कार्य के अंतर्गत वार्ड नं 44-45-46 तथा 47 के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिससे उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।

इस मौके पर ये रहे उपस्थित

इस मौके अतुल भगत ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Govt) उन उम्मीदों पर खरी उतर रही है, जिनके साथ लोगों ने राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी थी। उन्होंने कहा कि जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं, जिससे राज्य की तस्वीर बदल रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से राज्य का विकास किया जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही बुनियादी ढांचे का निरंतर विकास भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड 44 के पार्षद, वार्ड 45 की पार्षद रुपा भगत,वार्ड 46 के पार्षद तरसेम लखोत्रा,वार्ड 47 की पार्षद मनमीत कौर व बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *