डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में पिछले दो दिनों से लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। लेकिन अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पंजाब (Punjab) में बारिश का मौसम फिर से शुरू होने वाला है।
दो दिन बारिश की उम्मीद
वहीं मौसम विभाग (IMD) को 28 और 29 जुलाई को अच्छी बारिश की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हुई है। तापमान में गिरावट से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव से मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ताज़ा पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार तक बारिश की संभावना कम है। इसके बाद मौसम बदल सकता है और भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शुष्क मौसम बना रहेगा।
औसत से काफ़ी ज़्यादा बारिश

पश्चिमी राजस्थान में औसत से 114% अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जो औसत से काफ़ी ज़्यादा है। हरियाणा में 21% अधिक वर्षा हुई है, जबकि चंडीगढ़ में केवल 2% अधिक वर्षा हुई है। वहीं, दिल्ली में बारिश में 18% की कमी आई है और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पर्याप्त नमी नहीं बन पाई है।






