डेली संवाद, राजस्थान। School Roof Collapsed: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 6 बच्चों की मौत और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है।
30 से ज्यादा बच्चे घायल
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर गया है जिसके मलबे में दबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
घायल बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये घटना झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी की है। जहां पर सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके कारण कक्षा में मौजूद कई छात्र मलबे में दब गए।

बताया जा रहा है है कि हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे। जिस क्लासरूम में हादसा हुआ उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल में दो टीचर भी मौजूद थे, लेकिन दोनों हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर थे। हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू कर कर दिया गया है।






