डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के गाजी गुल्ला, प्रभात नगर के निवासी कई सालों से सीवरेज जाम और गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। अब मोहल्ले के हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों के घरों के अंदर रसोई घर में सीवरेज का गंदा पानी बैक मारना शुरू हो गया है। इसके कारण लोगों को घरों में खाना बनाना भी मुश्किल हो गया।
मोहल्ले में रोग फैलना शुरू
इसके साथ ही मोहल्ले में चमड़ी रोग फैलने शुरू हुआ और पीने वाले गंदे पानी की भी सप्लाई शुरू हो गई जिस मोहल्ले में डायरिया पीलिया और चमड़ी रोग के मरीजों की गनती दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। बता दे कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो इलाके में मौत का तांडव कब शुरू हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
वहीं इलाके की कई लोग अपने घर छोड़कर जा चुके है और तकरीबन 50 से 60 घरों ने अपने घर के फ्रेश ऊंचे किए है। इसी के चलते अब तो ना कोई अपना पुराना घर बेच पा रहा है और ना ही कोई बाहर से आकर इसको इनको खरीद पा रहा है। वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि वह कई बार मेयर के पास भी जा चुके है लेकिन अभी तक इस गंदे पानी और सीवरेज जाम की समस्या से कोई हल नहीं निकला है।

काउंसलर के खिलाफ लोगों में रोष
मोहल्ला निवासी केवल कृष्ण, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश कुमार,चन्नी, पिंटू, बॉबी, नंदलाल, राम प्रकाश, हरीश कुमार, संजय पंडित, आदित्य पंडित, रूबी, राज कुमारी, मेषा, रितु, रानी, ने बताया कि कुछ दिन पहले हम सब इकट्ठा होकर आप के मौजूदा काउंसलर हर सिमरन कौर वार्ड नंबर 69 के घर गए तो काउंसलर के पति ने कहा कि मेरे घर इकट्ठे होकर आने की जरूरत नहीं है जिसके चलते काउंसलर के खिलाफ लोगों में काफी रोष है।






