डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी खुद ही नशाखोरी में संलिप्त पाए जा रहे हैं।
चिट्टे का सेवन कर रहा पुलिसकर्मी
ऐसे ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो पंजाब पुलिस (Punjab Police) के जवान का है। जिसमें वह नशा करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी चिट्टे का सेवन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुलाजिम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई है। होशियारपुर (Hoshiarpur) के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्मचारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नेता की सुरक्षा में तैनात
बताया जाता है कि यह कर्मचारी एक नेता की सुरक्षा में तैनात था। पंजाब पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति एल्युमिनियम फॉयल पेपर पर कुछ लगाकर उसके नीचे लाइटर जलाकर रोल किए कागज की मदद से मुंह से उसका धुआं खींचता दिखाई दे रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एक पुलिस कर्मी है जो कि एक नेता का गनमैन है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद उक्त कर्मचारी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।







