Big Boss 19: बिग बॉस 19 की हुई अनाउंसमेंट, 18 साल बाद मेकर्स ने बदला लोगो; देखें Video

Daily Samvad
3 Min Read
Big Boss

डेली संवाद, मुंबई। Big Boss 19: रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन शुरू जल्द ही शुरू होने वाला है। जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने शुक्रवार (25 जुलाई) को शो के निर्माताओं ने आगामी सीज़न की पहली झलक जारी किया। प्रोमो में शो का नया लोगो (New Logo) दिखाया गया है। इस नए प्रोमो को जियो हॉटस्टार और जियो हॉटस्टार रियलिटी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया है। उन्होंने नए लोगो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘काउंटडाउन हो गया है शुरू, होगा कैओस अनलॉक सून! देखते रहिए!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

कैसा है बिग बॉस 19 का नया लोगो?

बिग बॉस का नया लोगो कई रंगों का मिश्रण है। इसमें सफेद, नीला, पीला, गुलाबी, बैंगनी और भी बहुत कुछ। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि लोगो का असर शो की थीम पर भी पड़ता है या नहीं।

यह नए सीजन की पहली ऑफिशियल अनाउंसमेंट है, जो कलर्स चैनल पर भी प्रसारित होगा। शो के मेकर्स की तरफ से प्रोमो पोस्ट किया गया है, उसमें बिग बॉस की आंख को मल्टीकलर में दिखाया गया है। बिग बॉस टीम की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में मल्टीकलर आई को नाटक, संघर्ष और एंटरटेनमेंट का प्रतीक बताया गया है।

Salman Khan
Salman Khan

पहले 3 महीने सलमान खान शो को करेंगे होस्ट

स्क्रीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 29-30 अगस्त के दौरान शुरू होने वाला है। यह शो टीवी पर प्रसारित होने से पहले जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। हर एपिसोड टीवी पर दिखाने से पहले ओटीटी पर डाला जाएगा। इस बार का सीजन पहले की तुलना में ज्यादा लंबा होगा। बताया जा रहा है कि यह सीजन 5 महीने तक चलेगा।

पहले तीन महीने सलमान खान (Salman Khan) शो को होस्ट करेंगे और आखिरी दो महीनों में गेस्ट होस्ट लाए जाएंगे। शो में बाद में फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सितारे गेस्ट होस्ट के तौर पर नजर आ सकते हैं।

इन 20 सेलेब्स के नाम चर्चा में

हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट्स के नाम तो कन्फर्म नहीं हुए हैं, लेकिन करीब 20 सेलेब्स के नाम चर्चा में हैं। इनमें गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसू, अपूर्वा मुखिजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिक्की मेकओवर जैसे नाम शामिल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *