डेली संवाद, नवांशहर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फ्रॉड ट्रेवल एजेंट (Fraud Travel Agent) विदेश भेजने का नाम पर लोगों से ठगी करते का काम करते है।
कनाडा भेजने के नाम पर 11.5 लाख की ठगी
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां वर्क परमिट (Work Permit) पर कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 11.5 लाख की ठगी कर ली गई है। पीड़ित कमलजीत कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी कादिया जिला गुरदासपुर हाल निवासी राहों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कनाडा (Canada) जाने की इच्छुक थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
एक दिन उसके सोशल मीडिया पर रुद्राकशन इंमीग्रेशन ग्रुप मोहाली की ओर से विदेश भेजने संबंधी विज्ञापन देखा था। इस दौरान उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की तो उन्होंने उसको दफ्तर बुलाया, जिसके चलते वह उनके दफ्तर में गई। इस दौरान उन्होंने वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के लिए 11.5 लाख रुपए की मांग की।

इसके बाद पीड़ित ने इंमीग्रेशन कंपनी को सारे पैसे दे दिए लेकिन पूरे पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने ना तो उसको विदेश भेजा और ना ही उसके पैसे वापिस किए। जब पीड़ित ने आरोपियों से अपने पैसों की मांग की तो वह उसे धमकाने लग पड़े।
पुलिस ने दर्ज किया मामला

जिसके चलते पीड़ित ने रुद्राकशन इंमीग्रेशन ग्रुप के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़ित द्वारा मिली शिकायत के आधार पर ट्रैवल एजेंसी के मालिक सहित 6 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






