Journalist Pension Scheme: सीएम का बड़ा ऐलान, अब हर महीने पत्रकारों को मिलेंगे 15 हजार रुपए

Muskan Dogra
3 Min Read
Journalist Pension Scheme

डेली संवाद, पटना। Journalist Pension Scheme: पत्रकारों से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है। खबर है कि राज्य में सरकार ने पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है जिससे उनको काफी फायदा होने वाला है। सरकार ने पत्रकारों को हर महीने 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद पत्रकारों में खुशी की लहर है।

पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) में चुनाव की तैयारियों के बीच सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मान्य प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पेंशन में बढ़ोतरी के कारण पत्रकारों को काफी फायदा मिलने वाला है। इस बात का ऐलान खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट कर किया है।

Nitish Kumar
Nitish Kumar

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।”














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *