Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Daily Samvad
2 Min Read
bomb threat mumbai today

डेली संवाद, मुंबई। Mumbai Airport: Bomb threat Mumbai Today – एअरपोर्ट (Airport) पर बम होने की सूचना से पूरी मुंबई (Mumabi) में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) फौरन अलर्ट मोड पर आ गई। यह धमकी एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार मिली।

एअरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई

मुंबई एअरपोर्ट (Mumbai Airport) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई कंट्रोल रूम (Mumbai Control Room) पर एक के बाद एक लगातार 3 फोन कॉल आए, जिनमें मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट (Mumbai Internatioanl Airport) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

Mumbai Airport
Mumbai Airport

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

धमकी भरे फोन कॉल में मुंबई पुलिस से कहा गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर बम है और कुछ ही देर में जोरदार धमाका होगा। इस फोन कॉल से पुलिस अलर्ट हो गई।

मुंबई एअरोर्ट पर बम स्क्वाड की टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने काफी देर तक एअरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई।

टर्मिनल 2 पर बम की खबर

मुंबई पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि मुंबई एअरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम रखा है। पुलिस ने फौरन बम स्क्वाड को मौके पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Bomb Threat
Bomb Threat

पुलिस कर रही जांच

मुंबई एअरपोर्ट पर बम की सूचना झूठी थी। पुलिस फोन कॉल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बम की धमकी देने वाला फोन नंबर असम या पश्चिम बंगाल का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *