डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: मार्केट में क्रूड की कीमतें एक बार फिर 70 डॉलर के आसपास पहुंचकर स्थिर हो चुकी हैं। यही वजह है कि सरकारी तेल कंपनियों ने भी देश में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव किया है।
कई शहरों में बढ़े भाव
शनिवार सुबह जारी तेल के नए रेट में कई शहरों में भाव बढ़े हुए दिख रहे हैं। लिहाजा अगर आप भी आज टंकी फुल कराने की सोच रहे हैं तो महंगा पड़ने वाला है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 95.14 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 30 पैसे चढ़ा और 88.35 रुपये लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 16 पैसे बढ़त के साथ 94.51 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 18 पैसे चढ़कर 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर






