डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आरही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में एक बार फिर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
सरकारी बसों का चक्का जाम
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (PRTC), पनबस (Punbus) और पंजाब रोडवेज काट्रैक्ट यूनियन (Punjab Roadways Contract Union) 28 जुलाई को एक बार फिर से राज्यभर की सरकारी बसों का चक्का जाम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
वहीं अगर 27 जुलाई को यूनियन की मांगों पर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने गंभीरता से विचार नहीं किया तो यूनियन की ओर से पहले से घोषित हड़ताल 28 जुलाई से शुरू हो जाएगी। बता दे कि 9 जुलाई को राज्य भर में एक दिन सरकारी बसों का चक्का जाम किया गया था।
सरकार ने दिया था आश्वासन
उस दौरान पंजाब सरकार ने यूनियन नेताओं से बातचीत कर हड़ताल समाप्त कर उनसे बातचीत शुरू की। 9 जुलाई 2025 को ही पंजाब ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने उन्हें मांगों संबंधी आश्वासन दिया था। मगर 11 दिन बीतने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।






