डेली संवाद, लुधियाना। Raid In Spa Center: पंजाब (Punjab) में स्पा सैंटर (Spa Center) की आड़ में चल देह व्यापार (Sex Racket) के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से दो लोगों को काबू किया है।
देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के फुल्लांवाल चौक के पास स्थित सिटी प्लॉजा सैंटर में स्पॅा सैंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार (Sex Racket) के धंधे का पुलिस ने रेड (Raid) कर पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस (Police) ने वहां से दो लोगों को काबू किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि सिटी प्लॉजा सैंटर की ग्राऊंड पर स्थित एल-5 स्पा सैंटर की आड़ में लड़कियों से जिस्मफरोशी (Prostitution) का धंधा करवाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस द्वारा वहां रेड की गई।
मचा हड़कंप
पुलिस द्वारा जब वहां रेड की गई तो वहां हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लग पड़े। पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपियों की पहचान जवद्दी कलां निवासी अर्जुन प्रसाद व गांव संगोवाल के रहने वाले मेनैजर सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है।






