डेली संवाद, दुर्ग। Raid In Spa Center: स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में चल रहे देह व्यापार (Sex Racket) के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। जहां पुलिस ने दबिश देकर स्पा संचालिका समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर ‘द ग्रीन डे स्पा’ में छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी कर देखा तो अंदर अनैतिक गतिविधियां चल रही थी। इसके साथ ही पुलिस को अंदर से आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं।
स्पा सेंटर का मालिक फरार
वहीं पूछताछ में टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व ने स्वीकार किया कि, वे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें प्रलोभन देकर बुलाती थीं। जिसके लिए 4 मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।