Punjab News: पंजाब में एक नाबालिग समेत तस्कर काबू, 6 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Daily Samvad
4 Min Read
Four smugglers including a minor arrested in Amritsar

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाई गई व्यापक मुहिम दौरान सरहद पार से चल रहे नार्को-तस्करी नेटवर्क को करारा झटका देते हुए, कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने पाकिस्तान आधारित तस्करों से जुड़े संगठित हेरोइन तस्करी कार्टेल के नाबालिग समेत चार तस्करों को गिरफ्तार करके इस कार्टेल का पर्दाफाश किया है।

heroin recovered
heroin recovered

6 किलो हेरोइन बरामद, दो मोटरसाइकिल जब्त

पुलिस द्वारा उनके कब्जे में से 6.1 किलो हेरोइन बरामद की गई है। यह जानकारी आज यहां डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ जोबन (29) निवासी गांव धनोआ, अमृतसर, धरम सिंह उर्फ हैप्पी (32) और कुलबीर सिंह उर्फ गुरदीप सिंह उर्फ थॉमस (24) दोनों निवासी अजनाला, अमृतसर और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उनके दो मोटरसाइकिल, जिनका इस्तेमाल वे नशीले पदार्थों की खेप डिलीवर करने के लिए कर रहे थे, भी जब्त कर लिए हैं।

गांव से तस्करी का धंधा कर रहा था

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि मुख्य दोषी सरबजीत उर्फ जोबन, जो कि सरहदी क्षेत्र के एक गांव से तस्करी का धंधा कर रहा था, सरहद पार के बदनाम तस्कर राणा से सीधे संपर्क में था। उन्होंने बताया कि उसे एक नाबालिग समेत गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद हुई है।

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ उपरांत अजनाला से दो और तस्करों – धरम सिंह और कुलबीर सिंह – को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई।

DGP Gaurav Yadav
DGP Gaurav Yadav

हथियारों की खेपें भी डिलीवर कर चुका

और जानकारी साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सरबजीत उर्फ जोबन पाकिस्तान आधारित तस्करों, जो खेपें पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे, द्वारा बताए गए ठिकानों से खेपें प्राप्त करता था। पूछताछ दौरान दोषी सरबजीत ने खुलासा किया कि वह एक खेप में 4-5 किलो हेरोइन डिलीवर करता था और वह हथियारों की खेपें भी डिलीवर कर चुका है।

सीपी ने बताया कि जांच से यह भी पता लगा है कि गिरफ्तार किया गया नाबालिग पाकिस्तान आधारित तस्कर राणा के सीधे संपर्क में था। उन्होंने बताया कि इस मामले के आगे-पीछे के संबंध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है।

FIR
FIR

FIR दर्ज

इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें FIR नंबर 45 दिनांक 24-07-2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी और 29 अधीन अमृतसर के पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट में दर्ज की गई है और एफआईआर नंबर 142 दिनांक 23-07-25 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 25 और 29 अधीन अमृतसर के पुलिस स्टेशन छेहर्टा में दर्ज की गई है।

















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *