Punjab News: पंजाब में जवान युवक की मौत, ये वजह आई सामने; परिवार में मचा कोहराम

Daily Samvad
2 Min Read
died

डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) के में नशे ने एक और परिवार को उजाड़ दिया। 24 साल के आकाशदीप की बीती रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उसने किसी गलत चीज का इंजेक्शन लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

Young man dies of drug overdose in Kapurthala
Young man dies of drug overdose in Kapurthala

पुलिस कर रही जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

आकाशदीप कुछ समय पहले ही नशा छुड़ाने के केंद्र से घर लौटा था और उसने नशा छोड़ भी दिया था। उसके पिता बग्गा सिंह का कहना है कि बेटे ने नशा दोबारा शुरू नहीं किया था, उन्हें शक है कि किसी ने उसे जबरदस्ती नशे का इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह एक महीने में इसी बस्ती में नशे से हुई दूसरी मौत है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डल्ला साहिब पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव तोती के पास एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान रामपुर जगीर बस्ती निवासी आकाशदीप के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत नशे की ओवरडोज से हुई या किसी अन्य कारण से।

इलाके में नशे की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है, प्रशासन आंखें मूंदे बैठा

गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह, मृतक की मां रीना देवी और ग्रामीण कुलविंदर सिंह ने बताया कि इलाके में नशे की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में नशा तस्कर बेखौफ होकर युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि और नौजवान इस जाल में न फंसे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *