America: अमेरिका में बड़ा हादसा, बोइंग विमान में लगी आग, 179 यात्री सवार थे, चारों तरफ धुआं-धुआं

Daily Samvad
4 Min Read
America Plane Crash News Update
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, डेनिवर (अमेरिका)। America Plane Crash News Update: अमेरिका (America) के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Denver International Airport) पर एक बड़ा हादसा टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) के ‘बोइंग 737 मैक्स 8 विमान’ का लैंडिंग गियर फेल होने के कारण टेकऑफ रोकना पड़ा। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट मियामी जा रही थी। घटना अमेरिका (America) के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे) हुई। विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया।

America Plane Crash News Update
America Plane Crash News Update

लैंडिग गियर में दिक्कत

जानकारी के अनुसार, अमेरिका के डेनिवर एअरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले एक यात्री विमान के लैंडिग गियर में दिक्कत आ गई। जिसके कारण उसमें से आग और धुआं निकलने लगा। समस्या के बाद इस उड़ान को रद करना पड़ा। घटना की जानकारी होते ही हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारी एक्शन में आए।

इसके बाद सबसे पहले विमान में से यात्रियों को निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि इस सुरक्षा ऑपरेशन के दौरान एक शख्स को हल्की चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि विमान में क्रू मेंबर के साथ कुल 179 यात्री सवार थे। अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स 8 विमान द्वारा संचालित AA-3023 विमान को मियामी के लिए उड़ान भरनी थी।

टेऑफ की तैयारी

यात्री इस विमान में बैठ चुके थे, टेऑफ की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान लैंडिंग गियर में समस्या देखने को मिली। इस घटना को लेकर एअरलाइन का बयान भी सामने आया है। कंपनी ने बताया कि टायर में रखरखाव संबंधी समस्या थी।

America Plane Crash News Update
America Plane Crash News Update

सामने आया डरावना वीडियो

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के टायर के पास से धुआं निकल रहा है। घबराए हुए यात्री विमान से नीचे उतर रहे हैं। इस कारण पूरा इलाका धुंए से भर गया।

FAA करेगा घटना की जांच

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि विमान ने बताया कि विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.45 बजे डेनवर हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय लैंडिंग गियर में संभावित दुर्घटना की सूचना दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को रनवे से बाहर निकाला गया और बस द्वारा टर्मिनल तक पहुंचाया गया। एफएए ने कहा कि आगे वह इस घटना की जांच करेगा।

America Plane Crash
America Plane Crash

सभी यात्री को निकाला गया सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक डेनेवर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय की है, जब विमान रनवे पर था और टेकऑफ की तैयारी कर रहा था।

घटना की जानकारी होते ही दमकल की टीम को बुला लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी दें कि शाम 5.10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

अहमदाबाद में इसी कंपनी का प्लेन हुआ था क्रैश

आपको बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ था वह बोइंग कंपनी का ही था। तब का ‘बोइंग 787-8 विमान’ टेकऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *