डेली संवाद, हरिद्वार। Mansa Devi Temple Haridwar Stampede News Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। हरिद्वार (Haridwar) में रविवार सुबह मनसा देवी (Mansa Devi) मंदिर में भगदड़ मच गई। अब तक 6 की मौत हो गई है। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि मंदिर में भारी भीड़ जुट गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हरिद्वार (Haridwar) के मनसा देवी (Mansa Devi) मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई।

भगदड़ में 6 लोगों की मौत
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई से बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ।
वहीं नीचे लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि रविवार के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भर गया था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में मची अफरा तफरी मची है।

जख्मी श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया
फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कर लिया गया है। कई श्रद्धालुओं को अचेत हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा है। इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।






