Jalandhar News: जालंधर में सड़कों पर उतरे लोग, किया भारी प्रदर्शन; जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read
strike

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मैन चौक का माहौल तब गरमा गया जब जालंधर (Jalandhar) के भार्गव कैंप (Bhargav Camp) में हुए वरुण हत्याकांड को लेकर नाराज पीड़ित परिवार ने रविवार को श्री गुरु रविदास चौक पर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस (Police) पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि मुख्य आरोपी सोनू पंडित और शिवा अब भी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

died

नशे की हालत में बेटे की हत्या की

धरने के दौरान वरुण (Varun Murder Case) के परिवार ने बताया कि कुछ बदमाशों ने नशे की हालत में चाकू से हमला कर उनके बेटे की हत्या कर दी थी। हमले में वरुण की मौत हो गई, जबकि लोकेश और विशाल गंभीर रूप से घायल हुए थे। लोकेश को 100 और विशाल को 35 टांके आए। इसके बावजूद पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया और मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

परिजनों ने कहा कि उन्होंने कई बार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अभी तक नशा सप्लाई करने वालों तक नहीं पहुंच पाई, जबकि रिमांड में आरोपियों ने कबूला था कि वारदात से पहले उन्होंने नशीला पदार्थ खाया था।

strike
strike

अंतिम चेतावनी दी

धरना स्थल पर भार्गव थाने के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और परिजनों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि परिवार का कहना है कि दो दिन पहले उन्होंने अंतिम चेतावनी दी थी, लेकिन जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा। परिजनों ने साफ किया कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और नशा तस्करों को नामजद नहीं किया जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *