डेली संवाद, नई दिल्ली। All Of Us Are Dead Season 2: कोरियन जॉम्बी सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि इस बहुचर्चित वेब सीरीज का दूसरा सीजन अब प्रोडक्शन में है। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक छोटा-सा टीजर शेयर किया है।
View this post on Instagram
फैंस का इंतजार खत्म
साल 2022 में स्ट्रीम हुई के-ड्रामा सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के पहले सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। ये स्कूल हॉरर ड्रामा नेटफ्लिक्स (Netflix) की बेस्ट सीरीज में से एक रही है। जॉम्बी ड्रामा सीरीज (Zombie Drama) के दूसरे सीजन का दर्शक एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
अब ‘ऑल ऑफ अस आर डेड-2’ देखने के लिए बेताब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि मेकर्स ने इसके दूसरे खौफनाक सीजन की घोषणा कर दी है। खास बात ये है कि ओरिजिनल कास्ट को इस बार स्क्विड गेम्स 2 के दो एक्टर भी ज्वाइन करेंगे। इस बार के-ड्रामा सीरीज में कौन-कौन से एक्टर्स नजर आएंगे और कब और कहां इस सीरीज के दूसरे सीजन को आप देख सकते हैं।
View this post on Instagram
ऑल ऑफ अस आर डेड 2 में नजर आएंगे ये सितारे
दूसरे सीजन की कहानी अब स्कूल के बाहर, कोरिया (Korea) की राजधानी सियोल (Seoul) तक पहुंच गई है। नेटफ्लिक्स ने अपने Youtube अकाउंट पर बीते दिन ही ‘ऑल ऑफ अस डेड 2’ का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टारकास्ट सीरीज की स्क्रिप्ट रीड करते हुए दिखाई दे रही है।
हॉरर के-ड्रामा सीरीज की कहानी हाई स्कूल स्टूडेंट के सर्वाइवल की है। स्कूल में एक वायरस फैल जाता है, जिसकी वजह से बच्चे जॉम्बी बनने लगते हैं और वहां खौफनाक मंजर बन जाता है। स्कूल कैम्पस में फंसे हाई स्कूल के बच्चे कैसे खुद को बचाएंगे, ऐसे ही इस सीरीज की सीजन 2 के साथ कहानी आगे बढ़ेगी।
इस सीरीज एक बार फिर से पार्क जी हूं, यूं चान यंग, छो यी हूं, और लोमोन अपने किरदार के साथ वापसी करेंगे। पुरानी स्टारकास्ट के साथ शो में जो नए एक्टर्स एड होंगे उसमें ली-मिन जे, यूं-गा आई हैं। स्क्विड गेम्स सीजन 2 में नजर आए किम-सी-यूं और रोह जे वॉन भी ‘ऑल ऑफ अस आर डेड-2’ में अहम भूमिका में दिखेंगे।
पहले सीजन बन गया था ग्लोबल सेंसेशन
All of Us Are Dead का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ और उसने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली है। ये कहानी हाई स्कूल में फैलते जॉम्बी वायरस और उसमें फंसे छात्रों की थी।
उस वक्त इस वेबसीरीज के सीजन ने रिलीज के 28 दिनों में ही नेटफ्लिक्स पर 560 मिलियन घंटे का रिकॉर्ड व्यूज हासिल किया, जिससे यह ग्लोबल सेंसेशन बन गई थी।
कब और कहां देखें सीजन 2?
ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 के लिए फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्मी बीट की एक खबर के मुताबिक हॉरर ड्रामा सीरीज का सीजन 2 मेकर्स अगले साल अगस्त 2026 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। अगला सीजन भी नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।
हालांकि, मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट पर अभी तक मुहर नहीं लगाई गई है। सीरीज के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है, ऐसे में फैंस चाहते हैं कि मेकर्स उन्हें इतना लंबा इंतजार न करवाए और इसे 2025 के एंड तक रिलीज कर दें।