डेली संवाद, बैंकॉक। Bangkok Mass Shooting: थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि बैंकॉक के एक फूड मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग हुई है।
61 वर्षीय शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) की एक फूड मार्केट में 61 वर्षीय शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर कम से कम छह लोगों की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली है। वहीं फायरिंग में 3 लोग घायल भी हुए हैं। घटना बैंकॉक की मशहूर मार्केट ऑर टॉ कॉर में हुई है। पुलिस के मुताबिक हमलावर की पहचान मिस्टर नोई के नाम से हुई है।
बंदूकधारी ने भी की आत्महत्या
पुलिस घटना के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। अभी तक यह सामूहिक गोलीबारी का मामला लग रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी ने भी आत्महत्या कर ली है।






