डेली संवाद, चंडीगढ़। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम ठगी (Fraud) करने के मामले सामने आते रहते है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) भोले-भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर लेते है।
ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 53.89 लाख की ठगी
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम पर 53.89 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम पर पंजाब और हरियाणा के लोगों से करीब 53,89,000 की ठगी की गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
High Visa Consultant नाम की इमिग्रेशन कंपनी ने लोगों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम ठगी का शिकार बनाया है जोकि चंडीगढ़ के सेक्टर 22-बी स्थित SCO नंबर 1096-97 की दूसरी मंजिल पर स्थित है। गुरदासपुर जिले के गांव बटर कलां निवासी मनजिंदरपाल कौर ने दर्ज करवाई है, जिनके साथ देश के अलग-अलग इलाकों से जुड़े 8 और लोग शिकायतकर्ता हैं।

ना लगवाया वीजा और ना ही लौटाए पैसे
सभी आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम पर सभी से भारी रकम और दस्तावेज लिए, लेकिन न तो वीजा (Visa) दिलवाया और न ही पैसे लौटाए। सभी पीड़ितों ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) में वर्क वीजा (Work Visa) के जरिए नौकरी करने की इच्छा रखते थे।

इसी के हलते उन्होंने High Visa Consultant नाम की इमिग्रेशन कंपनी (Immigration Company) से संपर्क किया। कंपनी ने सभी के डॉक्यूमेंट्स और लाखों रुपए जमा करवाए। वहीँ पैसे और डाक्यूमेंट्स लेने के बाद उनका ना ही वीजा आया और ना ही उसने पैसे वापिस किए गए।
पीड़ितों के नाम

जिसके बाद पीड़ित जसप्रीत सिंह-फतेहगढ़, कर्मजीत कौर-फाजिल्का, इंद्रा मान सिंह-गुरदासपुर , कुलविंदर कौर और हरकमलप्रीत कौर-फिरोजपुर, अभिनव-जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, काजल-जालंधर, सुमनदीप कौर-अमृतसर और भानु-पठानकोट ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने इमीग्रेशन कंपनी के शिव कुमार और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।






