Punjab News: हरजोत सिंह बैंस ने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

Daily Samvad
5 Min Read
Harjot Singh Bains launched the Swachhata Abhiyan from Gurdwara Sheeshganj Sahib

डेली संवाद, चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब। Punjab News: हिंद की चादर नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की वसाई नगरी श्री आनंदपुर साहिब के चप्पे-चप्पे की सफाई के लिए हर वार्ड, सड़क, गली और मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया जाएगा। गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समारोहों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे इलाके को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाएगा।

Harjot Singh Bains launched the Swachhata Abhiyan from Gurdwara Sheeshganj Sahib
Harjot Singh Bains launched the Swachhata Abhiyan from Gurdwara Sheeshganj Sahib

गुरु नगरी के चप्पे-चप्पे की सफाई की जाएगी

इसके लिए नगर परिषद, अन्य विभागों और स्थानीय निवासियों का सहयोग लिया जाएगा ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके। साप्ताहिक मेगा सफाई अभियान चलाकर गुरु नगरी के चप्पे-चप्पे की सफाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

यह बात पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आज गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में अरदास के बाद शुरू हुए सफाई अभियान के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व से पहले श्री आनंदपुर साहिब के हर कोने की सफाई की जाएगी।

AAP के कार्यकर्ता इस सफाई कार्य में जुटे

आज कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस नंगे पांव गुरु नगरी की सड़कों और बाज़ारों में सफाई कर रहे थे। उनके साथ एसडीएम जसप्रीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता व कोंसलर, नगर परिषद के कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस सफाई कार्य में जुटे हुए थे।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि 2022 में गुरु साहिब के आशीर्वाद से इस क्षेत्र की संगत ने उन्हें इस हलके की सेवा का जिम्मा सौंपा है, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने श्री आनंदपुर साहिब से जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई और दिल्ली जाकर अपनी शहादत दी। भाई जैता जी बाबा जीवन सिंह जी नौवें गुरु का शीश श्री आनंदपुर साहिब लाए और जिस स्थान पर श्री गुरु तेग बहादुर जी का शीश रखा गया, वह गुरुद्वारा सीस गंज साहिब है।

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

लोगों से की अपील

हिंद की चादर नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस समारोह इसी स्थान पर आयोजित होगा, जहाँ दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु पहुँचेंगे, इसलिए इस शहर को स्वच्छ बनाने का अभियान आज से शुरू हो गया है, जिसे हम सेवा भावना से कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य मार्गों, बाजारों, सड़कों की सफाई करते हुए लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील की, जिसका उचित निपटान किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान शहर के हर वार्ड, गली, मोहल्ले तक पहुँचेगा और हर कोने की सफाई की जाएगी।

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब खालसा की जन्मभूमि है, यह वह पवित्र भूमि है जिसके कण-कण पर गुरु साहिब के चरणों का स्पर्श हुआ है, इसे स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज “विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस” के अवसर पर हमें पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों और जानवरों की रक्षा करना बहुत ज़रूरी है, पृथ्वी के स्वास्थ्य, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वह और उनके साथी आज लंबे समय से नंगे पांव इस सेवा में लगे हुए हैं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर गुरदीप सिंह, कार्यकारी अधिकारी, इंदरजीत सिंह अरोड़ा, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स, सुनील अडवाल, अध्यक्ष, रेरी खोखा यूनियन, दया सिंह, शिक्षा समन्वयक, ठेकेदार जगजीत सिंह, जग्गी, आप नेता, मंजीत सिंह, बीपी ईओ, बलबीर कौर, पार्षद, एस. कुलदीप सिंह, दीपक आंगरा, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिल्ला चुनियां आला, मदन लाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह अरोड़ा, विजय गरचा, प्रधान कुलदीप सिंह दीपा, अबजीत सिंह एलेक्सी आप नेता, कैप्टन दलजीत सिंह सुपरवाइजर, जसपाल सिंह पम्मी, हुसन चंद, कैप्टन अनूप सिंह घटीवाल, जसवंत सिंह, बीबी रणजीत कौर आप नेता, स्वर्ण कौर, तरलोक सिंह होलगढ़ मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *