डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News in Punjab Update: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। सरकार के आदेश के मुताबिक पंजाब में 31 जुलाई, गुरुवार को छुट्टी रहेगी। दरअसल, 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह का शहादत दिवस है, जिसे देखते हुए पंजाब सरकार ने इस दिन रक्षित (आरक्षित) छुट्टी घोषित की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिए घोषित रक्षित छुट्टियों में 31 जुलाई की छुट्टी भी शामिल है। खासतौर पर यह बताना जरूरी है कि साल 2025-26 के अवकाश कैलेंडर में पंजाब सरकार ने कुल 28 रक्षित छुट्टियां दी हैं।

संस्थानों में छुट्टी नहीं होगी
इसी सूची में शहीद ऊधम सिंह (Shaheed Udham Singh) के शहादत दिवस पर भी छुट्टी (Holiday) शामिल की गई है। हालांकि, यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि यह कोई गजटेड छुट्टी नहीं है, बल्कि एक आरक्षित छुट्टी है। इस कारण स्कूल, कॉलेज और व्यापारिक संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इन संस्थानों में छुट्टी नहीं होगी।






