डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के वरिष्ठ राजनेता और सांसद फिलिप स्टोनर टेफोर्ड से मुलाकात की। टेफोर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।
पंजाबी समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
इस भेंट के दौरान गढ़ी ने न्यूजीलैंड (New Zealand) में बसे पंजाबी समुदाय से जुड़े मुद्दों पर टेफोर्ड के साथ चर्चा की। विशेष रूप से हाल ही में न्यूजीलैंड में सिख और अन्य धर्मों के झंडे जलाए जाने की घटनाओं को लेकर भी बातचीत हुई। गढ़ी ने टेफोर्ड से अपील की कि वे न्यूजीलैंड सरकार से अनुरोध करें कि वहां लोगों को अन्य धर्मों के प्रति जागरूक किया जाए और इस प्रकार की असहिष्णु घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके अतिरिक्त गढ़ी ने टेफोर्ड से यह भी आग्रह किया कि वे न्यूजीलैंड की कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करें। भविष्य के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से गढ़ी ने फिलिप स्टोनर टेफोर्ड को श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब तथा पंजाब के अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के भ्रमण का निमंत्रण भी दिया, जिसे टेफोर्ड ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।






