डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पंजाब में जिसने शराब पीने वाले लोगों को बड़ा झटका दिया है।
अवैध शराब की दुकान सील
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने कार्रवाई गिल रोड नहर पुल (वार्ड नंबर 40 में) के पास स्थित एक अवैध शराब की दुकान को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
डीसी प्रिंस जौहर ने कहा कि यह शराब की दुकान अवैध रूप से बनाई गई थी, वह भी एक मंदिर और एक पार्क के पास। इसके साथ ही यह दुकान लोगों की जान के लिए खतरा भी बन रही थी, क्योंकि यह हाईटेंशन तारों के नीचे बनी थी।
निवासियों ने जताई थी चिंता
डिप्टी मेयर जौहर ने बताया कि इलाके के निवासियों ने इस पर चिंता जताई थी, जिसके बाद उन्होंने नगर निगम कमिश्नर के सामने यह मामला उठाया। इलाके के लोगों ने डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर और नगर निगम लुधियाना द्वारा इस मुद्दे पर की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की।







