डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता तथा कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सोनीपत (Sonipat) के लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की।
24 शिकायतों की हुई सुनवाई
बैठक में कुल 24 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से 14 का मौके पर समाधान किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस दौरान गौरव गौतम ने कहा कि अधिकारीगण जनसमस्याओं के समाधान में नियमों की पालना के साथ-साथ अपने विवेक का भी प्रयोग करें, ताकि समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














