डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली नेता (Shiromani Akali Dal) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मजीठिया के वकीलों ने याचिका में संशोधन के लिए कोर्ट से चार हफ्ते का समय मांगा, जिसे मंजूर कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी। मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से अधिक संपत्ति जुटाई है।







