डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में कर्मचारियों के ड्यूटी के घंटे बदल दिए गए हैं। दरअसल, 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके चलते बहनों ने विदेश में रहने वाले अपने भाइयों को राखी भेजना भी शुरू कर दिया है।
ड्यूटी के समय में बदलाव
इसके साथ ही डाकघर भी पूरी तरह तैयार है। डाक विभाग के कर्मचारियों के ड्यूटी के समय में बदलाव किया गया है। डाकघर में अधिकारियों का समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। राखी के लिए एक ड्रॉप बॉक्स रखा गया है, जिसे अधिकारी रोज़ाना चेक करेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
अधिकारियों ने बताया कि देश-विदेश में प्रतिदिन करीब 800 राखियां भेजी जा रही हैं। अब तक 20 हजार से अधिक राखियां भेजी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि डाक विभाग ने कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, रोमानिया, दुबई और अन्य देशों में रक्षाबंधन भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की है।






