डेली संवाद, न्यूयॉर्क। Firing In America: अमेरिका (America) में एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है जिसमें पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संदिग्ध ने भी खुद को गोली मार ली है।
पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) शहर में मैनहैटन में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि मैनहट्टन कार्यालय भवन पर गोलीबारी करने वाले ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं न्यू यॉर्कि सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मिडटाउन में एक सक्रिय शूटर की जांच चल रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर वे उस इलाके में हैं तो घर के अंदर रहें और सुरक्षा सावधानियां बरतें।

अमेरिका के नेवादा में एक कैसिनो के बाहर हुई गोलीबारी में पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 7:25 बजे (स्थानीय समय) रेनो शहर में ग्रैंड सिएरा रिजॉर्ट के वैलेट पार्किंग क्षेत्र के पास हुई।






