डेली संवाद, जालंधर। Holiday Cancel: पंजाब (Punjab) में 31 जुलाई को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है जिसके चलते राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
जारी हुए आदेश
वहीं प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) की ओटीएस योजना की अंतिम तिथि भी 31 जुलाई है जिसके चलते प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच, सभी सीएफसी केंद्र और कैश शाखा भी खुली रहेंगी। इसी को लेकर जालंधर (Jalandhar) नगर निगम कमिश्नर द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आदेश में लिखा गया है कि सम्पत्ति कर की ओटीएस योजना की अंतिम तिथि 31.07.2025 होने के कारण करदाताओं की सुविधा एवं अधिकतम वसूली हेतु प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच, सभी सीएफसी केंद्र और कैश शाखा 31 जुलाई को राजपत्रित अवकाश के दौरान भी खुली रखी जाएंगी।







