डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) अपना 27 दिन का न्यूज़ीलैंड दौरा (New Zealand Tour) पूरा कर आज स्वदेश लौट आए हैं।

30 जुलाई से पुन सुनेंगे लोगों की शिकायतें
सरदार गढ़ी 30 जुलाई 2025 को पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर 1, चंडीगढ़ में आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे। अपनी न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान उन्होंने ऑकलैंड और हैमिल्टन सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया और वहां बसे पंजाबी समुदाय से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस दौरान उन्होंने न्यूज़ीलैंड की नेशनल पार्टी के सांसद कैमरून ब्राउन और विपक्ष के वरिष्ठ सांसद फिल टिपफोर्ड से विशेष रूप से मुलाकात कर पंजाबी समुदाय की समस्याएं साझा कीं।






