डेली संवाद, देवघर (झारखंड)। Road Accident in Deoghar Jharkhand: बस और ट्रक के भीषण टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। यह भयानक हादसा झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में हुआ है। इस हादसे में कई कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। गोड्डा (Godda) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 18 लोगों की मौत की जानकारी दी है।
सुबह 5 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में यह हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे हुआ। देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में हुए इस भीषण हादसे में कई लाशें मलबे में फंसी हैं, जिसे निकालने की कोशिशें जारी हैं।

बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। कांवड़ियों के झोले और सामान बस में लटके दिख रहे हैं। सभी मरने वाले बिहार, गयाजी के मासूमगंज के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक 40 कांवड़ियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। बस देवघर से 18 किमी पहले सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ।

ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया
टक्कर के बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवड़ियों को निकाला और मोहनपुर थाने की सूचना दी।
बिना ड्राइवर के चली बस
बस में सवार मोतिहारी के सुरेंद्र यादव ने बताया, ‘5 बजे सुबह बस देवघर की तरफ से आ रही थी। बस की LPG सिलेंडर से भरे ट्रक से टक्कर हुई। इसके बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिरा गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चश्मदीद के मुताबिक, 100 मीटर गाड़ी बिना ड्राइवर के दौड़ी और ईंट के ढेर से टकरा कर रुक गई।’

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
हादसे की जानकारी मिलते ही SP, थानेदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। देवघर सदर अस्पताल से 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं। अधिकारियों का कहना है, ‘मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।






