Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, पढ़ें व्यापार पर कैसे पड़ेगा सीधा असर

Daily Samvad
5 Min Read
Donald Trump

डेली संवाद, अमेरिका/नई दिल्ली। Donald Trump: India US Tariff 2025 News Update – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि भारत, रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने एक और पोस्ट में कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। मार्गन स्टेनली की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाने की धमकी से उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत एशिया में सबसे बेहतर स्थिति वाला देश है।

US President Donald Trump
US President Donald Trump

वस्तु निर्यात-जीडीपी अनुपात कम

इसकी वजह यह है कि उसका वस्तु निर्यात-जीडीपी अनुपात कम है। फिच की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के घरेलू बाजार का बड़ा आकार उसकी बाहरी मांग पर निर्भरता को कम करता है और यह देश को अमेरिकी शुल्क वृद्धि से बचाएगा। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा था कि अगर अमेरिका भारत पर किसी तरह का टैरिफ लगाता है तब भी वित्त वर्ष 2026 में अर्थव्यवस्था के 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद है।

भारत पर होगा कितना प्रभाव?

एसबीआई रिसर्च की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका को भारत का निर्यात उसके सकल घरेलू उत्पाद का केवल चार प्रतिशत है, इसलिए भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ में वृद्धि का सीधा प्रभाव केवल सीमित होगा। वित्त वर्ष 2023 से अमेरिका को भारत का निर्यात घट रहा है और कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी लगभग 17-18 प्रतिशत है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका को निर्यात की जाने वाली शीर्ष 15 वस्तुओं का कुल निर्यात में 63 प्रतिशत हिस्सा है।

Donald Trump
Donald Trump

झींगा निर्यात पर पड़ेगा ‘गंभीर’ असर

कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी ने कहा है कि अमेरिका के 25 प्रतिशत के ऊंचे शुल्क और जुर्माने से भारत के समुद्री खाद्य निर्यात, विशेष रूप से झींगा मछली के निर्यात पर ‘गंभीर’ असर पड़ेगा। गुलाटी ने कहा कि ट्रंप का सभी भारतीय वस्तुओं पर ऊंचा शुल्क लगाने का फैसला ‘बहुत बुरा’ और ‘चौंकाने वाला’ है।

उन्होंने कहा कि उन्हें केवल 10-15 प्रतिशत शुल्क की उम्मीद थी। उन्होंने बताया, ‘यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि ट्रंप अप्रत्याशित और दंडात्मक रुख वाले हैं।’ गुलाटी ने कहा कि इस कदम से देश के झींगा निर्यात पर ‘गंभीर’ असर पड़ेगा तथा कम शुल्क और अमेरिका से करीबी भौगोलिक नजदीकी रखने वाले इक्वाडोर को फायदा होगा।

Donald Trump President of America
Donald Trump President of America

अमेरिकी शुल्क का प्रभाव

झींगा निर्यात के अलावा, भारत के वस्त्र उद्योग पर उच्च अमेरिकी शुल्क का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से हमें जो बड़ा लाभ मिलता है, वह उच्च अमेरिकी शुल्क के कारण बेअसर हो जाएगा।’

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का झींगा निर्यात लगभग 4.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो कुल समुद्री खाद्य निर्यात का 66 प्रतिशत है। अमेरिका और चीन भारतीय झींगा के लिए शीर्ष बाजार बने हुए हैं, जहां कच्चे झींगा की किस्मों के निर्यात का लगभग आधा हिस्सा अमेरिका को जाता है।

Donald Trump
Donald Trump

ट्रंप को चुभ रहा है 44 अरब डॉलर का व्यापार घाटा

आइये जानते हैं भारत अमेरिका को किन उत्पादों का निर्यात करता है और भारत के साथ व्यापार में अमेरिका का घाटा कितना है। भारत अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार भारत से अमेरिका को प्रमुख निर्यात (अरब डॉलर में) कुल निर्यात में हिस्सेदारी (प्रतिशत में) स्टोन, मेटल्स और प‌र्ल्स, 12.2, 14.3 इलेक्टि्रकन मशीनरी और इलेक्ट्रानिक्स, 12,14 फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट, 10.8, 12.6 मशीनरी का घाटा लगा है।

मैकेनिकल एप्लायंसेज,पा‌र्ट्स, 6.6, 7.7मिनरल फ्यूल, मिनरल आयल,5.2, 6.1 ऑर्गैनिक केमिकल, 3.6, 4.2, आयरन/स्टील, 2.9, 3.4 कार, ट्रैक्टर, ट्रक, इनके पा‌र्ट्स, 2.7, 3.2 भारत का अमेरिका को कुल निर्यात, 85.5 अरब डालर अमेरिका से भारत का कुल आयात, 41.4 अरब डालर अमेरिका का व्यापार घाटा, 44.1 अरब डालर (आंकड़े 2023 के हैं)।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *