डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में बीते दिन से कई जिलों में बारिश हुई है जिसके चलते पंजाब में मौसम सुहावना बना हुआ है वहीं पंजाब में आज मानसून (Monsoon) अपना रंग दिखाएगा।
आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 3 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। बठिंडा में सबसे ज़्यादा 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटियाला में सबसे ज़्यादा 32.4 मिमी बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में कई स्थानों (50 से 75 प्रतिशत क्षेत्र) पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।जबकि गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, बरनाला, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, मानसा, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, संगरूर और पटियाला जिलों में भारी बारिश की संभावना है।






