Project Jeevanjot 2.0: प्रोजेक्ट जीवनजोत के परिणाम आ रहे सामने, भीख मांग रहे बच्चों की बदल रही ज़िंदगी

Daily Samvad
4 Min Read
DNA Test Of Beggar

डेली संवाद, चंडीगढ़। Project Jeevanjot 2.0; भीख मांग रहे बच्चों की ज़िंदगी को सड़कों से सुरक्षित, शिक्षा और आत्मनिर्भर जीवन की ओर ले जाने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Govt)  द्वारा चलाई जा रही प्रोजेक्ट जीवनजोत 2.0 मुहिम ऐसे परिणाम दे रही है जो राज्य में हो रहे सामाजिक बदलाव को दर्शाते हैं। यह खुलासा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने किया।

Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur
Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur

16 ज़िलों में 16 विशेष छापे मारे

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 245 विशेष छापेमारी अभियानों के दौरान 214 भीख मांग रहे बच्चों को बचाया गया, जिनमें से 106 बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है। ये परिणाम राज्य सरकार की इस मुहिम के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

मंत्री ने बताया कि ताज़ा कार्रवाई के अंतर्गत राज्य के 16 ज़िलों में 16 विशेष छापे मारे गए, जिनमें से केवल 2 बच्चे ही भीख मांगते हुए पाए गए – एक बरनाला और एक संगरूर ज़िले से। दस्तावेज़ी जांच के बाद इन बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया। यह दर्शाता है कि मुहिम उद्देश्य की ओर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है।

16 बच्चों की DNA टेस्टिंग हेतु पहचान हो चुकी

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अब तक कुल 16 बच्चों की डी.एन.ए. टेस्टिंग हेतु पहचान हो चुकी है, जिनमें से 15 बच्चों के लिए दस्तावेज़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 13 बच्चों के डी.एन.ए. परीक्षण हेतु नमूने लिए जा चुके हैं। इसके अलावा, अमृतसर और गुरदासपुर ज़िलों में 1-1 और बठिंडा में 2 अभिभावकों के विरुद्ध (कुल 4) एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह केवल एक कार्रवाई नहीं, बल्कि राज्य के हर बच्चे को सुरक्षा और भविष्य देने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी बच्चे को भीख मांगने के लिए मजबूर किया गया, तो उसके विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Beggars Rescued
Beggars Rescued

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें

उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और जनता से अपील की कि वे भीख जैसी बुरी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सरकार का साथ दें। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा भीख मांगने के लिए मजबूर न हो – हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बने, यही हमारा संकल्प है।”

मंत्री ने आम लोगों से अपील की कि यदि वे किसी बच्चे को भीख मांगते देखें, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें, ताकि उस बच्चे को एक सुरक्षित जीवन की ओर वापस लाया जा सके।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *