Punjab News: मीत हेयर ने संसद में उठाया दवाइयों की अधिक कीमतों का मुद्दा

Daily Samvad
2 Min Read
Gurmeet Singh Meet Hayer

डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली। Punjab News: संगरूर से आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा सदस्य गुरमीत सिंह मीत हेयर (Meet Hayer) ने संसद में शून्य काल के दौरान दवाइयों की अधिक कीमतों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि एक समान रासायनिक संरचना वाली दवाइयों की कीमतों की अधिकतम सीमा निर्धारित की जाए।

MP from Sangrur Gurmeet Singh Meet Hayer
MP from Sangrur Gurmeet Singh Meet Hayer

दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण किया

मीत हेयर ने शून्य काल में स्वास्थ्य से जुड़ा एक अहम विषय उठाते हुए कहा कि ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण किया गया है, लेकिन जिन दवाइयों का उपयोग सबसे अधिक होता है, जैसे उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों में दी जाने वाली दवाएं- उन पर कीमत नियंत्रण लागू नहीं है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उन्होंने कहा कि इन बीमारियों के इलाज के लिए एक जैसे रसायनिक घटकों वाली दवाएं कई कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं, लेकिन उनकी कीमतें अलग-अलग होती हैं। यही कारण है कि एक ही दवा 3 रुपये में बनती है, लेकिन कोई कंपनी उसे 10 रुपये में, तो कोई 50 रुपये में बेच रही है।

cancer medicine
Medicine

1000 रुपये तक का मुनाफा कमाया

मीत हेयर ने कहा कि यह पूरे देश की एक साझी समस्या है, जहां दवाइयों की अत्यधिक कीमतों के चलते 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का मुनाफा कमाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि कम से कम एक समान रासायनिक संरचना वाली दवाइयों की अधिकतम कीमत तय की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *