डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की कनाडा (Canada) में सड़क हादसे में मौत हो गई है।
16 साल पहले गया था कनाडा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के रायकोट के गांव ब्रह्मपुर निवासी मनिंदर सिंह की कनाडा (Canada) के एडमिंटन में सड़क हादसे में मौत हो गई। मनिंदर 16 साल पहले बेहतर भविष्य के लिए कनाडा गया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि मनिंदर कनाडा में ट्राला चलाने का काम करता था जानकारी अनुसार मनिंदर अपने ट्राला में जा रहा था तभी किनारे खड़े एक अन्य ट्राला चालक ने अचानक अपना ट्रक सड़क पर दौड़ा दिया, मनिंदर को संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों की भीषण टक्कर हो गई।

पंजाब सरकार से मदद की गुहार
ट्राला का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मनिंदर की मौके पर मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है वहीं गांव के सरपंच के पंजाब सरकार से मनिंदर के शव को भारत लाने की मदद की गुहार लगाई है।






