डेली संवाद, राजस्थान। Rules Changed: एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थी द्वारा कड़ा, कृपाण और पगड़ी पहनने को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए है। खबर है कि सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र के एंट्री नियमों में बदलाव किया है।
परीक्षा केंद्र के एंट्री नियमों में बदलाव
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र के एंट्री नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि अब अभ्यर्थी कड़ा, पगड़ी और कृपाण पहनकर परीक्षा दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
गृह विभाग ने इस संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड समेत सभी विभागों को भर्ती परीक्षा नियमों में संशोधन का आदेश जारी किया है। इन आदेशों में स्टूडेंट की धार्मिक भावनाओं को भी ध्यान में रखने के लिए कह गया है।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए. सावंत ने आदेश में लिखा कि- परीक्षा केंद्रों पर सिख उम्मीदवारों की धार्मिक भावनाओं और गरिमा का पूरा सम्मान किया जाए। सुरक्षा जांच के दौरान भी उनकी धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखा जाए। उन्हें परीक्षा केंद्र में कड़ा, पगड़ी और कृपाण के साथ एंट्री दी जाए।