डेली संवाद, सुनाम। CM Nayab Singh Saini: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) आज पंजाब (Punjab) के सुनाम (Sunam) पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद उधम सिंह मेमोरियल पर जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस अवसर पर उन्होंने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की और कहा कि उनका बलिदान व तपस्या देश के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने स्मारक परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा
सीएम नायब सैनी ने कहा कि शहीद उधम सिंह की तपस्या उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। मैं यहां आकर धन्य हो गया। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने शहीद उधम सिंह की जन्मस्थली पर एक पौधा भी रोपित किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे।
जनरल डायर को उसके अंजाम तक पहुंचाया
सीएम सैनी ने कहा- ऐसे महान क्रांतिकारी व्यक्तित्व शहीद उधम सिंह ने जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग में जनरल डायर ने जो फरमान जारी किया। वहां हजारों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। शहीद उधम सिंह ने ये संकल्प लिया जब तक मैं जनरल डायर को मौत के घाट नहीं उतार दूं तब तक चैन से बैठूंगा।

21 साल तक तपस्या करने के बाद उन्होंने इस काम में सफलता पाई और जनरल डायर को मौत के घाट उतार दिया। मैं ऐसे शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे शहीद की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला। मैं इसके लिए उनके परिवार का आभार प्रकट करता हूं।






