डेली संवाद, फिरोजपुर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को तीन पिस्तौलों के साथ काबू कर लिया है।
पांच बदमाश तीन पिस्तौलों सहित काबू
मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर (Firozpur) के विधानसभा हलका गुरुहरसहाय में पड़ते गांव गुदड़ ढंढ़ी के बस स्टॉपेज के पास बठिंडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बठिंडा पुलिस ने पांचों बदमाशों को तीन पिस्तौलों के साथ काबू कर लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि बदमाश राम पूरा फूल में किसी वारदात को अंजाम देकर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर फिरोजपुर की तरफ आ गए थे। गांव गुदड़ ढंढ़ी के बस स्टॉपेज पर लगी एक बर्गर की रेहड़ी से पांच बर्गर व स्प्रिंग रोल खरीद रहे थे कि थोड़ी देर बाद ही पीछे से पुलिस की गाड़ी आ गई।

इसके बाद वहां पर फायरिंग शुरू हो गई। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को पंचर कर दिया और शीशे तोड़ दिए। पांचो बदमाशों को तीन पिस्तौलों के साथ काबू कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।






