डेली संवाद, करनाल। Fraud Travel Agent: विदेश भेजने के नाम पर 60 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आ रहा है जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकयत दर्ज करवाई है।
ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 60 लाख की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम पर फ्रॉड ट्रैवल एजेंट ने दो युवकों से 60 लाख रुपए की ठगी कर ली है। करनाल के गांव नरूखेड़ी निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि अपने बेटे सागर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के लिए अप्रैल, 2024 में उसकी मुलाकात संदीप मलिक से हुई।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
संदीप मालिक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि वह उसकी पत्नी निशा, दोस्त विक्रांत मलिक और दीपिका मलिक के साथ मिलकर विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने दावा किया कि वे कई युवकों को मेलबोर्न (Melbourne) भेज चुके हैं और वहां नौकरी भी दिलवाई है।

इसके बाद सुरेश और उसके रिश्तेदार योगेश आरोपियों की बातों में आ गए। योगेश व सागर को विदेश भेजने के लिए 30-30 लाख रुपये के हिसाब से 60 लाख रुपये में बात तय हुई। इसके बाद अलग-अलग दिनों में आरोपियों को 60 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने सुरेश को सागर और योगेश का वीजा और दिल्ली से सिंगापुर व मेलबोर्न (Melbourne) की टिकट दे दी।
29 जून को थी फ्लाइट
इसके साथ ही बताया कि 29 जून को फ्लाइट है और मेलबोर्न (Melbourne) एयरपोर्ट पर उनका आदमी मौजूद रहेगा। सागर ने अपना सामान तैयार कर लिया लेकिन फ्लाइट से कुछ देर पहले संदीप ने फोन करके कहा कि कुछ कारणों से अब सागर नहीं जा सकता इसे बाद में भेजेंगे।

इसके बाद पीड़ित परिवार को शंक हुआ तो उन्होंने दस्तावेज को चेक करवाया तो वीजा फर्जी और टिकट पहले से ही कैंसिल करवाई हुई मिली। इसके बाद उन्होंने संदीप मलिक से रुपये वापस मांगे तो वह जान से मारने की धमकी देने लग पड़ा जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।






