डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने आज राज्य के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) से मुलाकात की।
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान उन्होंने राज्य की अनुसूचित जातियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सरदार गढ़ी ने आयोग की गतिविधियों की जानकारी वित्त मंत्री को दी और आयोग से संबंधित लंबित मामलों के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर ज़ोर दिया, ताकि अनुसूचित जातियों से संबंधित लोगों को न्याय की प्रक्रिया को और तेज़ व सुचारु बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि आयोग पर मौजूदा कार्यभार को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए। सरदार गढ़ी ने बताया कि वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आयोग से संबंधित सभी मामलों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।






