डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई है।
चाकुओं से वार कर युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में युवक की उसके ही दोस्तों द्वारा हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जालंधर वेस्ट में एक युवक की चाकुओं से वार करके हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
घटना बस्ती शेख की घास मंडी चौक के पास की बताई जा रही है, जहां पर युवक राहुल का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान 20 युवकों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
मृतक व्यक्ति की पहचान राहुल के रूप में हुई है। वहीं ये पूरी घटना जिम के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कर शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटज को अपने कब्जे में ले लिया है।






