डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों की गैर कानूनी सप्लाई करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने दी है।
बड़े नेटवर्क का खुलासा
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कार्रवाई करते हुए अवैध फार्मा ओपिओइड सप्लाई नेटवर्क के 6 शातिरों को दबोचा है। मामूली मात्रा में 35 टैबलेट्स ट्रामाडोल की बरामदगी से शुरू हुई जांच ने एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया, जिसकी जड़ें उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में स्थित एक निर्माण इकाई तक पहुंचीं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जांच के दौरान हुए खुलासों और छापेमारी के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें केमिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और लूसेंट बायोटेक लिमिटेड के प्लांट हेड शामिल हैं। रेड के दौरान पुलिस ने 70,000 से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट्स, 7.65 लाख ड्रग मनी और 325 किलो का ट्रामाडोल का कच्चा माल बरामद हुआ है।
In a major Big Blow to illegal Pharma Opioid Supply Network, Amritsar Police Commissionerate unearths a Tramadol supply chain originating from a small recovery of 35 tabs in #Amritsar, leading up to a manufacturing unit in #Haridwar, #Uttrakhand.
Based on sequential disclosures… pic.twitter.com/MusbNcZQsc
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 31, 2025
जब्त की गई दवाओं की स्ट्रिप्स पर गवर्मेंट सप्लाई नॉट फॉर सेल लिखा था, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह स्टॉक सरकारी आपूर्ति से अवैध रूप से डायवर्ट किया गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ प्रमुख फार्मा यूनिट्स औषधि मानकों का उल्लंघन कर रही थीं। ऐसे कई इकाइयों को सील कर दिया गया है और उनके रिकॉर्ड की गहन जांच जारी है।






