डेली संवदा, चंडीगढ़। Study In Canada: भारत से हर साल लाखों छात्र स्टडी वीजा (Study Visa) पर पढ़ाई के लिए कनाडा (Canada) जाते है। दरअसल पंजाब (Punjab) में ज्यादातर लोगों का कनाडा (Canada) में बसना सपना होता है जिसके चलते वह स्टडी वीजा (Study Visa) पर पढ़ाई के लिए जाते और धीरे धीरे वहां बस जाते है।
स्टडी वीजा पर कनाडा जाते छात्र
पंजाब के बहुत सारे ऐसे छात्र है जो स्टडी वीजा (Study Visa) पर कनाडा (Canada) जाते है और फिर उसके बाद वर्क परमिट हासिल (Work Permit) कर वहां काम करते है और धीरे-धीरे वहीं पर बस जाते है। कुछ ही ऐसे छात्र होते है जो वापिस भारत (India) आते है नहीं तो ज्यादातर छात्र वहीं पर बस जाते है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि कनाडा में पढ़ाई (Study In Canada) करना काफी महंगा है जिसके चलते ज्यादातर छात्र पढ़ाई के साथ साथ वहां काम करते है। कनाडा (Work Permit)(Work Permit) दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां पढ़ाई के साथ-साथ आपको काम करने का भी मौका मिलता है जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई का खर्च निकाल सकते है।
पढ़ाई के लिए लेना पड़ता स्टडी परमिट

कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए स्टडी परमिट (Study Permit) लेना पड़ता है। इसके लिए सबसे पहले किसी यूनिवर्सिटी (University) में एडमिशन (Admission) लेना होता है, जिसके बाद वहां से मिले एडमिशन ऑफर लेटर (Admission Offer Letter) के जरिए स्टडी परमिट (Study Permit) हासिल किया जाता है। बिना स्टडी परमिट कनाडा (Canada Study Permit) में पढ़ना नामुमकिन है।
पिछले साल भी किया ऐलान
हालांकि, अच्छी बात ये है कि कुछ वर्क परमिट होल्डर्स (Work Permit Holders) को बिना स्टडी परमिट (Study Permit) भी पढ़ने की इजाजत मिली हुई है। इसे लेकर ‘इमिग्रेशन रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा’ (IRCC) ने पिछले साल ऐलान भी किया था। IRCC के मुताबिक जिन लोगों ने 7 जून 2023 से पहले वर्क परमिट (Work Permit) के लिए अप्लाई किया था उन्हें कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा (Study Visa) की जरूरत नहीं होगी।

वर्क परमिट होल्डर (Work Permit Holder) बिना स्टडी परमिट (Study Permit) तब तक पढ़ाई कर सकता है जब तक मौजूदा वर्क परमिट (Work Permit) एक्सपायर नहीं हो जाता है। जब तक आपका वर्क परमिट रिन्यूअल एप्लिकेशन (Work Permit Renewal Application) एक्सपायर या रिजेक्ट नहीं हो जाता है या फिर जब तक बिना स्टडी परमिट (Study Permit) पढ़ने का नियम खत्म नहीं हो जाता है, तब तक पढ़ाई की जा सकती है।







