डेली संवाद, लखनऊ। Transfers Posting News Update: सरकार ने 15 पीपीएस (PPS) अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें ज्यादातर वे अफसर हैं, जो पहले से ही नान डीएफ यानी गैर जनपदीय फोर्स में तैनात थे। कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें फील्ड से हटाकर साइड में किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसमें मऊ में तैनात महेश सिंह अत्री को मुरादाबाद पीटीएस, रंजन सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से डीजीपी मुख्यालय में स्थापना शाखा, कृष्ण कांत सरोज को क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ स्थानांतरित किया गया है।

कानपुर नगर की जिम्मेदारी
इसी तरह डॉ. अर्चना सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, मोहिनी पाठक को अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात किया गया है।
वाराणसी पीएसी का उपसेनानायक
प्रमोद यादव को वाराणसी पीएसी का उपसेनानायक बनाया गया है। वहीं, राजेंद्र यादव को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनूप कुमार को मऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।








