UPI New Rules: यूपीआई पेमेंट पर बैंक वसूलेगा चार्ज, ग्राहकों को कल से लगेगा बड़ा झटका, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। UPI New Rules: देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक, ICICI (UPI New Rules 1 August) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब यूजर्स या पेमेंट एग्रीगेटर्स (PA) से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन फीस वसूली जाएगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

ये नया नियम 1 अगस्त यानी कल से लागू होने जा रहा है। हालांकि ये चार्ज सिर्फ मर्चेट के खाते से ही ली जाएगी। मर्चेट यहां बिजनेसमैन को संबोधित किया गया है। बिजनेसमैन जैसे दुकानदार, रेस्टोरेंट इत्यादि। कितना चार्ज लगेगा और इसे वसूलने को लेकर क्या नियम है?

UPI Rules 2025 Update
UPI Rules 2025 Update

कितना देना होगा चार्ज?

  • अगर किसी भी यूजर का ICICI बैंक पीए में एस्क्रो अकाउंट होता है, तो उसे प्रति ट्रांजैक्शन पर 0.02 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा।
  • इस चार्ज की अधिकतम लिमिट 6 रुपये से ज्यादा नहीं होगी।
  • वहीं जिनका ICICI बैंक में एस्क्रो अकाउंट नहीं होगा, उनसे 0.04 फीसदी चार्ज वसूला जा सकता है।
  • इस स्थिति में अधिकतम चार्ज 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से ज्यादा नहीं होगा।

कब नहीं देना होगा चार्ज

अगर कोई ट्रांजैक्शन सीधा मर्चेंट के ICICI बैंक में ट्रांसफर होती है, तो ऐसी स्थिति में आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

UPI
UPI

क्यों वसूला जा रहा है चार्ज?

सरकार की ओर से किसी भी बिजनेसमैन से (मर्चेट डिस्काउंट रेट) वसूला नहीं जाता। ये अभी शून्य है। लेकिन एनपीसीआई की ओर से बैंकों से स्विच फीस ली जाती है। इसी फीस को कुछ बैंक पेमेंट एग्रीगेटर्स से वसूल रहे हैं।

UPI के ये नियम बदलेंगे

  • बैलेंस चेक लिमिट
  • एक ऐप में बैंक खाता चेक करना
  • ऑटेपे तय समय पर ही
  • पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट
  • पेमेंट रिवर्सल में लिमिट

यूपीआई पेमेंट पर ये लिमिट इसलिए लगाई गई है, ताकि जरूरी पेमेंट पर यूजर्स को परेशानी न हो। हाल ही में यूपीआई पेमेंट करने पर यूजर्स को कई दिक्कत झेलनी पड़ी थी। आए दिन यूपीआई का सर्वर डाउन पड़ जाता था। इसी समस्या का एनपीसीआई ने ये हल निकला है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *