US News: लड़ाकू विमान क्रैश, नेवल एयर स्टेशन के पास हुआ हादसा

Daily Samvad
1 Min Read
US News

डेली संवाद, वाशिंगटन। US News: Fighter plane crashes Naval Air Station- अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक विमान हादसा हुआ है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित नेवल एअर स्टेशन (Naval Air Station) लेमूर के पास एक F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। गनीमत बस इस बात की रही कि पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

घटना की जानकारी अमेरिका (America) के नौसेना के अधिकारियों ने दी। इस घटना को लेकर NAS लेमूर की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि पायलट सफलतापूर्वक विमान से बाहर निकल गया और सुरक्षित है। कोई और कर्मचारी प्रभावित नहीं हुआ है।

America News
America News

हादसे के कारणों की जांच जारी

आपको बता दें कि हादसे के बार में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, F-35 लड़ाकू विमानों के निर्माता, अमेरिकी रक्षा ठेकेदार लॉकहीड मार्टिन ने इस हादसे के संबंध में अभी कर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *