डेली संवाद, वाशिंगटन। US News: Fighter plane crashes Naval Air Station- अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक विमान हादसा हुआ है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित नेवल एअर स्टेशन (Naval Air Station) लेमूर के पास एक F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। गनीमत बस इस बात की रही कि पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
घटना की जानकारी अमेरिका (America) के नौसेना के अधिकारियों ने दी। इस घटना को लेकर NAS लेमूर की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि पायलट सफलतापूर्वक विमान से बाहर निकल गया और सुरक्षित है। कोई और कर्मचारी प्रभावित नहीं हुआ है।

हादसे के कारणों की जांच जारी
आपको बता दें कि हादसे के बार में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, F-35 लड़ाकू विमानों के निर्माता, अमेरिकी रक्षा ठेकेदार लॉकहीड मार्टिन ने इस हादसे के संबंध में अभी कर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।






