डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब (Punjab) को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी मुहिम के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुये अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार गुर्गों को गिरफ़्तार करके सरहद पार से ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी में शामिल दो अलग-अलग माड्यूलों का पर्दाफाश किया है और उनके कब्ज़े में से सात आधुनिक पिस्तौल बरामद किये हैं।
मोटरसाईकल भी बरामद किया
यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान गाँव भगवानपुरा, तरनतारन के सिकन्दरजीत सिंह (19); अंतरजामी कालोनी, अमृतसर के प्रदीप सिंह उर्फ बब्बल ( 43); न्यू शहीद उधम सिंह नगर, अमृतसर के जरनैल सिंह (34) के तौर पर हुई है। इसके साथ ही तरनतारन के रहने वाले एक 17 साला नाबालिग को भी गिरफ़्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बरामद किये गए हथियारों में दो गलौक पिस्तौल., .30 बोर के चार स्टार पिस्तौल, एक .32 बोर पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस शामिल हैं। हथियार बरामद करने के इलावा पुलिस टीमों ने उनका मोटरसाईकल भी बरामद किया है, जिसका प्रयोग वह खेप पहुँचाने के लिए कर रहे थे।
समूचे नैटवर्क का पर्दाफाश
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि उक्त मुलजिम पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और अंतरराष्ट्रीय सरहद के पास से हथियारों की खेप हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का प्रयोग अंतर-गिरोह दुश्मनियों को भड़काने और क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए किया जाना था।
डीजीपी ने कहा कि इस सम्बन्धी अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने और हथियारों की तस्करी के इस समूचे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच जारी है।
आपरेशन के विवरण सांझे करते हुये पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम सिकंदर और 17 साला नाबालिग, पाकिस्तान आधारित तस्करों के संपर्क में थे। उनका घर अंतरराष्ट्रीय सरहद के नज़दीक है और निर्धारित स्थानों से ड्रोन के द्वारा फेंकी खेपें प्राप्त करते थे।
बड़ी आपराधिक कार्यवाही को टालने में सफलता मिली
दूसरे माड्यूल के बारे जानकारी देते हुये पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुलजिम प्रदीप और जरनैल मृतक रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा, जिसकी जग्गू भगवानपुरिया गैंग के साथ दुश्मनी थी, के साथी हैं। उन्होंने कहा कि यह हथियार पाकिस्तानी तस्करों से प्राप्त किये गए आधुनिक पिस्तौल हैं और मृतक सोनू मोटा ने अपनी मौत से पहले उनको यह सौंपे थे। उन्होंने कहा कि इन हथियारों की बरामदगी से इलाके में बड़ी आपराधिक कार्यवाही को टालने में सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी आगामी जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ होने की संभावना है। इस सम्बन्धी दो अलग-अलग मामले- पुलिस थाना गेट हकीमा, अमृतसर में हथियार एक्ट की धारा 25(7) और 27 के अधीन एफआईआर नं. 187 तारीख़ 26. 07. 2025 और पुलिस थाना बी-डिविज़न, अमृतसर में हथियार एक्ट की धारा 25 अधीन FIR नं. 160 तारीख़ 29.07.2025 दर्ज किये गए हैं।