Punjab News: गुरमीत सिंह खुड्डियां ने नव-नियुक्त कृषि विकास अफसरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Daily Samvad
3 Min Read
Gurmeet Singh Khuddian handed over appointment letters to 11 newly appointed Agriculture Development Officers to newly appointed Agriculture Development Officers

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) ने आज अपने दफ़्तर में कृषि विभाग में 11 नौजवानों को कृषि विकास अफ़सर (ADO) के तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपे।

Gurmeet Singh Khuddian
Gurmeet Singh Khuddian

ADO की कुल संख्या अब 195 हो गई

नव-नियुक्त ए. डी. ओज़ को बधाई देते हुए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने उनको अपनी ड्यूटी लगन और ईमानदारी के साथ निभाते हुये राज्य के किसानों की बेहतरी और कृषि सैक्टर के विकास को नये राह पर लेजाने के लिए अथक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कैबिनेट मंत्री ने नव-नियुक्त अफसरों की जिम्मेदारियों की महत्ता पर ज़ोर देते हुये पंजाब को एक खुशहाल कृषि राज्य बनाने के लिए किसानों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह यत्नशील रहने के लिए उत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

कृषि विभाग की भर्ती मुहिम पर रौशनी डालते हुये खुड्डियां ने बताया कि इससे पहले 20 मई, 2025 को 184 कृषि विकास अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इन 11 नव- नियुक्त ADO की भर्ती से विभाग में भर्ती किये गए ADO की कुल संख्या अब 195 हो गई है।

ये रहे मौजूद

ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सत्ता संभालने से लेकर अब तक राज्य के नौजवानों को 55000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ दीं गई हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि यह भर्ती विभाग के सामर्थ्य में विस्तार करेगी जिससे राज्य के किसानों को और ज्यादा प्रभावशाली और कुशल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।

कृषि और किसान कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव डा. बसंत गर्ग ने नव- नियुक्त कृषि विकास अफसरों को बधाई दी और उनको अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कृषि विभाग के डायरैक्टर जसवंत सिंह और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *